• विस्तार
स्पेन की टेनिस खिलाड़ी गार्बिन मुगुरुजा ने मैक्सिको के ग्वादलजारा में खेली गई डब्ल्यूटीए फाइनल्स चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। फाइनल में उन्होंने इस्टोनिया की एनेट कोंटाविट को सीधे सेटों में मात दी। मुगुरुजा ने यह मुकाबला 6-3 और 7-5 से अपने नाम किया। स्पेन की खिलाड़ी ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब पहली बार जीता है।
• पहली बार जीता डब्ल्यूटीए फाइनल्स
गार्बिन मुगुरुजा पहली बार डब्ल्यूटीए फाइनल्स जीतने में सफल हुईं। इस खिताबी जीत के बाद उनकी रैंकिंग में भी सुधार हुआ. अब वह महिलाओं की टेनिस रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं। गार्बिन का यह पांचवां खिताब है। वह फ्रेंच ओपन, विंबलडन, डब्ल्यूटीए फाइनल्स, सिनसिनाटी 1000 और बीजिंग 1000 खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। डब्ल्यूटीए फाइनल जीतने के बाद उन्होंने कहा कि यहां आकर मेरा सपना सच हुआ।